MSME SuperPower:

उद्यमिता की राह पर: नवाचार के साथ सुरक्षा में बदलाव

संजय कुमार

संस्थापक और मालिक – प्रतीक एंटरप्राइजेज, नई दिल्ली

business owner training program

दिल्ली में जन्मा और पला-बढ़ा, मैं बचपन से ही उद्यमी बनने का सपना देखता था। जामिया मिलिया इस्लामिया से स्नातक होने के बाद मुझे कॉरपोरेट क्षेत्र में काम करने का अच्छा अनुभव मिला, लेकिन मेरा असली जुनून कुछ अपना शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने में था। मेरी पहली कोशिश कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में थी, लेकिन जल्द ही मुझे अहसास हुआ कि मेरा लक्ष्य कुछ और है। इसके बाद मैंने नए आइडिया और अवसरों की तलाश शुरू की।

business training programs
business owner

उद्यमिता के सपने की ओर कदम

प्रतीक एंटरप्राइजेज की शुरुआत मैंने पूरी लगन और रिसर्च के साथ की। खिड़की और बालकनी के लिए सेफ्टी नेट्स का आइडिया मुझे बहुत पसंद आया। एक दोस्त के रिश्तेदार के मार्गदर्शन से मैंने इस क्षेत्र को और गहराई से समझना शुरू किया । जानकारी बढ़ाने के लिए मैंने महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों की यात्रा की, जहाँ मैंने कच्चे माल और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के बारे में सीखा।

छह महीने की मेहनत के बाद 2022 में प्रतीक एंटरप्राइजेज की शुरुआत हुई। मैंने वियतनाम से एक नेट मैन्युफैक्चरिंग मशीन मंगवाई और अपने बेटे प्रतीक के नाम पर इस ब्रांड का नाम रखा, ताकि भविष्य में वह इसे आगे बढ़ा सके। आज हमारे प्रोडक्ट्स में HDPE और UV कोटेड बर्ड नेट्स शामिल हैं, जो बालकनी और खिड़कियों के लिए बनाए जाते हैं और वारंटी के साथ आते हैं।

हमारा मुख्य ग्राहक वर्ग हाई-राइज़ बिल्डिंग्स में रहने वाले लोग हैं, जिन्हें कबूतरों और कई बार बंदरों से घर की सुरक्षा की जरूरत होती है। इसके अलावा, हम निर्माणाधीन साइट्स, ग्रीनहाउस शेड्स, क्रिकेट ग्राउंड और स्विमिंग पूल्स के लिए भी नेट्स बनाते हैं। शुरुआत में हमारी ज़्यादातर बिक्री फरीदाबाद, हरियाणा से हुई, उसके बाद चंडीगढ़ में भी ग्राहक बने। लेकिन हमारा लक्ष्य हमेशा से पूरे भारत तक पहुँचना रहा है।

चुनौतियों भरा सफर

बिज़नेस की शुरुआत में कई अनोखी चुनौतियाँ आईं। कच्चा माल जुटाना और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस समझना समय लेने वाला था। बकाया ऑर्डर के लिए सही प्राइसिंग तय करना मुश्किल था। कस्टमर फीडबैक से पता चला कि पैकेजिंग में सुधार की जरूरत है । इन सब पहलुओं को सुधारना प्रतीक एंटरप्राइजेज की ग्रोथ के लिए जरूरी था, और मैंने इन्हें पूरी तरह से अपनाया।

वॉलमार्ट वृद्धि के साथ बदलाव की ओर

मई 2023 में मैंने वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम में दाखिला लिया। इसके विभिन्न मॉड्यूल्स से मुझे बिज़नेस के कई हिस्सों को बेहतर करने में मदद मिली। प्रोग्राम ने मुझे क्लाइंट एंगेजमेंट के लिए स्ट्रैटेजी बनाने और हर एरिया को बेहतर करने की टेक्निक सिखाई।

वॉलमार्ट वृद्धि की मेंटरशिप से प्रतीक एंटरप्राइजेज को आत्मविश्वास मिला कि हम अपनी समस्याओं को हल कर सकते हैं। प्रोग्राम के मेंटर के साथ बातचीत ने प्रोडक्ट प्राइसिंग और कस्टमर की ज़रूरत के अनुसार मार्केटिंग करने का तरीका बताया, जिससे हमारी सेल्स स्ट्रैटेजी काफी मजबूत हो गई।

अपने सपने को साकार करते हुए आगे बढ़ना

2022 में प्रतीक एंटरप्राइजेज शुरू करने के एक साल के भीतर ही हमने अपने प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिए। इस प्लेटफॉर्म से हमें बड़ा ग्राहक वर्ग मिला, लॉजिस्टिक्स बेहतर हुआ, लागत और डिलीवरी टाइम घटा। लेकिन हमारी असली ग्रोथ तब आई जब मैंने 2023 में वॉलमार्ट वृद्धि के मॉड्यूल्स पूरे किए।

शुरुआती साल में हमारी मंथली सेल्स ₹50,000 के आसपास थी, जो मार्च 2024 तक बढ़कर ₹10 लाख प्रति माह से भी ऊपर चली गई। यह ग्रोथ वॉलमार्ट वृद्धि से मिली रणनीतिक समझ के कारण संभव हो पाई। इस बदलाव से घरेलू B2C ऑर्डर्स और ऑनलाइन बिक्री में 20% की बढ़त हुई । फ्लिपकार्ट पर भी सेल्स में 30% तक इज़ाफा हुआ।

सीखी गई बातों के आधार पर मैंने तीन-स्तरीय रणनीति बनाई – इनोवेशन, मैन्युफैक्चरिंग, और सेल्स बढ़ाना। मैं अब दो नए प्रोडक्ट – स्लाइडिंग ग्रिल और इनविज़िबल मच्छरदानी – लॉन्च करने की तैयारी कर रहा हूँ। आने वाले साल में मैं डायरेक्ट मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने और अपने प्रोडक्ट्स को इंटरनेशनल मार्केट तक पहुँचाने की योजना बना रहा हूँ।

प्रतीक एंटरप्राइजेज की शुरुआत मैंने सिर्फ 2 कर्मचारियों के साथ की थी, आज हमारी 6 लोगों की टीम है, और मैं कंपनी के अलग-अलग रोल्स को संभालने के लिए और लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहा हूँ। इन पहलों के साथ मैं इस साल अपनी मंथली सेल्स ₹20 से ₹30 लाख तक पहुँचाने का लक्ष्य लेकर चल रहा हूँ।

ईकॉमर्स के महत्वपूर्ण फायदों में से एक इसकी न्यूनतम जनशक्ति और स्थान आवश्यकताओं के साथ संचालित करने की क्षमता है। यह प्रतीक एंटरप्राइजेज जैसे छोटे व्यवसायों को ओवरहेड खर्चों के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है। एक उद्यमी के रूप में, मैं दृढ़ता से मानता हूं कि ज्ञान ही शक्ति है; इसके बिना, एक उद्यम चुनौतियों का सामना करने के लिए बाध्य है। वॉलमार्ट वृद्धि से मिला मार्गदर्शन, और मेरे परिवार का अटूट समर्थन मेरी लचीलापन और सफल होने के दृढ़ संकल्प को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा है।

manufacturing business

Thank You

for subscribing to the Walmart Vriddhi newsletter!