मेरा गृह ज़िला नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश का ‘शुगर बाउल’ कहलाता है, क्योंकि यहाँ पूरे राज्य की लगभग 65 प्रतिशत गन्ने की पैदावार होती है। इस क्षेत्र की उपजाऊ काली मिट्टी ने इसे एक कृषि केंद्र बना दिया है, और यहाँ का गुड़ अपनी प्राकृतिकता और परिष्कृत चीनी की तुलना में अधिक पोषणयुक्त गुणों के लिए प्रसिद्ध है।
आईटी क्षेत्र में अपना करियर पूरा करने के बाद जब मैं वापस अपने गाँव लौटा, तो मुझे यहाँ एक साथ चुनौती और अवसर दोनों दिखाई दिए। गुड़ का उत्पादन तो व्यापक था, लेकिन उसमें स्वच्छता और आधुनिक मानकों की कमी थी। मुझे लगा कि एक ऐसा आधुनिक ब्रांड बनाया जा सकता है जो गुड़ की प्राकृतिक अच्छाई को बरकरार रखे और साथ ही आज के उपभोक्ताओं को भी आकर्षित करे । इसी सोच ने मुझे फ्यूचर फार्मर्स एलएलपी और मेरे ब्रांड ग्लैडन की स्थापना के लिए प्रेरित किया।
शुरुआत से ही मेरा उद्देश्य पारंपरिक उत्पादन पद्धतियों में बदलाव लाना था। मैंने उत्पादन प्रक्रिया में स्वचालन (ऑटोमेशन) लागू किया, ताकि ग्लैडन गुड़ उपभोक्ताओं तक पहुँचने से पहले किसी मानव हाथ से स्पर्श न हो। उत्पादन के दौरान सभी कर्मचारी सख्त स्वच्छता मानकों का पालन करते हैं — मास्क, दस्ताने और हेयर कैप का उपयोग अनिवार्य है। परंपरागत ज्ञान को आधुनिक तकनीक से जोड़कर मैंने ऐसा उत्पाद तैयार किया है जो सुरक्षित, शुद्ध और आधुनिक खुदरा बाजार के लिए उपयुक्त है।
व्यवसाय को स्वचालित करते समय मुझे एहसास हुआ कि विस्तार (स्केलेबिलिटी) केवल तकनीक पर ही नहीं, बल्कि मूल व्यावसायिक कौशलों में महारत पर भी निर्भर करता है। तकनीकी पृष्ठभूमि से आने के बावजूद, मुझे स्थायी विकास के लिए खुदरा, विपणन और संचालन प्रबंधन की समझ को मज़बूत करना आवश्यक लगा।
इसी चरण में, वर्ष 2021 में, वॉलमार्ट वृद्धि के एक मेंटर के साथ हुई बातचीत मेरे लिए एक अहम मोड़ साबित हुई। इसी दौरान मुझे समझ आया कि ऑनलाइन बिक्री किस तरह मेरे व्यवसाय की वृद्धि को नई दिशा दे सकती है। कार्यक्रम के तहत मुझे व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिला , मेंटर ने मुझे एमएसएमई श्रेणी में उद्यम पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई और उद्योग आधार प्राप्त करने में भी मदद की। इससे मेरे व्यवसाय की नींव और मजबूत हो गई।
वॉलमार्ट वृद्धि के लर्निंग मॉड्यूल्स से मुझे मार्केटिंग, व्यवसाय योजना, पैकेजिंग और सप्लाई चेन प्रबंधन की उपयोगी जानकारी मिली। इन सीखों ने मुझे अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से चलाने और सही दिशा में आगे बढ़ाने में मदद की।
इस कार्यक्रम ने मुझे फ्लिपकार्ट पर आसानी से ऑनबोर्ड होने में भी मदद की। इसके सुविधाजनक डिलीवरी मॉडल की वजह से मैं बिना किसी लॉजिस्टिक बाधा के देशभर के उपभोक्ताओं तक पहुँच सका हूँ।
कार्यक्रम का प्रभाव तुरंत दिखाई दिया। 2021 में वॉलमार्ट वृद्धि से जुड़ने से पहले, ग्लैडन प्रतिदिन लगभग 1 टन गुड़ का उत्पादन करता था और वार्षिक कारोबार ₹60–80 लाख के बीच था। आज, उत्पादन क्षमता बढ़कर प्रतिदिन 3 टन हो गई है, और कारोबार ₹1.6 करोड़ तक पहुँच गया है, यह संभव हुआ है मज़बूत प्रणालियों, प्रभावी विस्तार और सोच-समझकर लिए गए निर्णयों के कारण।
ग्लैडन के उत्पाद अब भोपाल के 300–500 मोहल्ला किराना स्टोर्स में उपलब्ध हैं, साथ ही इसकी ई-कॉमर्स पर भी मजबूत उपस्थिति है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हमारे लगभग 60 प्रतिशत गुड़ का निर्यात मध्य पूर्व के देशों में होता है, जहाँ प्राकृतिक मिठास की माँग लगातार बढ़ रही है।
अब हम अपने व्यवसाय को नए उत्पादों और सेवाओं में बढ़ा रहे हैं। फ्यूचर फार्मर्स एलएलपी गन्ने के बचे हुए अवशेष से क्रॉकरी, पेपर प्लेट्स और जैविक खाद बनाकर खेती के कचरे को उपयोगी बना रही है।
हम सेवा क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रहे हैं, नए फार्म स्थापित कर रहे हैं, फूड फार्म विकसित कर रहे हैं, मिट्टी की उर्वरता पर काम कर रहे हैं और किसानों को दस्तावेज़ी कार्य में सहायता प्रदान कर रहे हैं। इस दौर में वॉलमार्ट वृद्धि से मिली सीख हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है। इससे हमें बेहतर योजना बनाने, सप्लाई चेन सुधारने और मज़बूत साझेदारियाँ बनाने में मदद मिल रही है।
जो सफर स्वच्छ गुड़ उत्पादन के एक छोटे से प्रयोग से शुरू हुआ था, वह आज देश और विदेश तक पहुँचने वाले एक सशक्त उद्यम में बदल गया है। वॉलमार्ट वृद्धि से मिली सीख के साथ, फ्यूचर फार्मर्स एलएलपी अब सफलता की नई ऊँचाइयाँ छू रही है और एक स्थायी, किसान-हितैषी भविष्य की राह बना रही है।