MSME SuperPower:

एक छोटी शुरुआत, और सफलता का राष्ट्रीय सफर

मोहित सिंह शेखावत

संस्थापक, राजपूताना एंटरप्राइजेज, जयपुर, राजस्थान

business owner training program

2016 में मैंने अपने उद्यम की शुरुआत की एक होलसेलर के रूप में, जहाँ मेरी माँ द्वारा घर पर सिलाई की गई स्कर्ट्स का छोटा स्टॉक था। न दुकान थी, न मार्केटिंग बजट – सिर्फ एक फेसबुक पेज था जिसके ज़रिए मैंने अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट किया। ये वो समय था जब भारत में डिजिटल क्रांति शुरू हो रही थी और लाखों लोग सोशल मीडिया से जुड़ रहे थे।

अगले कुछ वर्षों में मैंने फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप का इस्तेमाल कर 10,000+ ग्राहकों का बेस तैयार किया। इस दौरान मैंने एक एनिमेटर की फुल-टाइम जॉब भी संभाली।

business training programs
business owner

वॉलमार्ट वृद्धि के साथ फुल-टाइम एंटरप्रेन्योर बनना

दिसंबर 2022 में जब मैंने वॉलमार्ट वृद्धि प्रोग्राम में हिस्सा लिया, तब मुझे राजपूताना एंटरप्राइजेज को एक नए स्तर पर ले जाने का आत्मविश्वास मिला। इस प्रोग्राम से मुझे ब्रांड वैल्यू, सप्लाई चेन डेवलपमेंट और प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन जैसी चीज़ें समझने को मिलीं।

इसके बाद मैंने अपने बिज़नेस को पूरी तरह बदल डाला। आज मेरी कंपनी में डिज़ाइन यूनिट्स हैं, जहां कारीगर और आर्टिज़न्स महिलाओं के परिधान – जैसे स्कर्ट्स, लहंगे, कुर्तियां – बनाते हैं, जिन्हें पूरे देश में राज प्रिंस ब्रांड के तहत बेचा जाता है।

वॉलमार्ट वृद्धि प्रोग्राम ने मुझे सप्लायर्स से नेटवर्क बनाने और अच्छे कच्चे माल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने की अहमियत भी सिखाई।

फ्लिपकार्ट के जरिए राष्ट्रीय पहचान

अब मैं फ्लिपकार्ट के ज़रिए दक्षिण भारत तक भी अपने प्रोडक्ट्स बेच पा रहा हूं, जो पहले संभव नहीं था। आज मेरे ग्राहक पूरे भारत से हैं और मैं अपने कपड़ों के ज़रिए राजस्थानी संस्कृति को लोगों तक पहुंचा पा रहा हूं। फ्लिपकार्ट से जुड़ने के बाद मेरी बिक्री कई गुना बढ़ गई है। मैंने सोशल मीडिया पर भी लगातार अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट किया और ग्राहकों से बातचीत की जिससे फीडबैक मिला और प्रोडक्ट्स बेहतर बनाए जा सके।

जब मुझे लगा कि मेरे ब्रांड राज प्रिंस को पहचान मिल रही है, तो मैंने वॉलमार्ट वृद्धि की मदद से अपनी खुद की B2C वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया। मेरा अगला लक्ष्य राजपूताना एंटरप्राइजे के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मज़बूत बनाना है। कुल मिलाकर, मेरी यात्रा यह दिखाती है कि MSMEs भारत की ताकत हैं और डिजिटल क्रांति को अपनाकर छोटे व्यवसाय भी बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वॉलमार्ट वृद्धि जैसे प्रोग्राम्स को अपनाकर, मेरे जैसे एंटरप्रेन्योर्स अपने छोटे बिज़नेस को देशभर में सफल बना सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर और वॉलमार्ट वृद्धि जैसे कार्यक्रमों में भाग लेकर, मेरे जैसे उद्यमी अपने छोटे व्यवसायों को राष्ट्रव्यापी सफलताओं में बदल सकते हैं।

manufacturing business

Thank You

for subscribing to the Walmart Vriddhi newsletter!