MSME SuperPower:

मेरे व्यवसाय के लिए नवाचार जरूरी था

राहुल बजाज

डायरेक्टर, श्री शक्ति एंटरप्राइजेज – दिल्ली

business owner training program

कोविड-19 लॉकडाउन मेरे प्रोफेशनल जीवन का सबसे अहम समय रहा। इसने मुझे यह समझाया कि उद्यमिता और हिम्मत सिर्फ आपकी मदद नहीं करते, बल्कि उन सभी की भी जो आप पर निर्भर करते हैं। पिछले 10 वर्षों में अपने फैमिली बिजनेस में काम करते हुए मेरी सबसे बड़ी सीख यही रही कि आपके कर्मचारी भी आपका परिवार होते हैं और हर चुनौती को पार करना जरूरी होता है।

 

मैंने एमिटी यूनिवर्सिटी से MBA पूरा करने के बाद श्री शक्ति एंटरप्राइजेज में काम शुरू किया। हम 1956 से स्टील के बर्तनों के थोक व्यापारी हैं और पिछले नौ सालों से वॉलमार्ट बेस्ट प्राइस को किचनवेयर सप्लाई कर रहे हैं।

business training programs
business owner

हर अंत एक नए शुरुआत की राह बनाता है

मेरे जीवन में, मेरे पिता मेरे सबसे बड़े मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने कई मुश्किलें झेली हैं, लेकिन कोविड-19 संकट का असर सबसे बड़ा था।

मार्च में लॉकडाउन के कारण हमारे सोनीपत, हरियाणा स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद हो गए। हमारी किचनवेयर की मांग घटने लगी और मैं अपने कर्मचारियों की चिंता करने लगा।

मुझे याद आया कि मैंने अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल होने वाला हैंड वॉश स्टेशन देखा था। मैंने सोचा कि हम उस मॉडल को पैरों से चलने वाला बना सकते हैं।

निरंतर नवाचार ने दी व्यवसाय को नई उड़ान

पिता को मनाना आसान नहीं था – उन्होंने कोविड के डर से फैक्ट्री जाने से मना किया। लेकिन मैं फिर भी फैक्ट्री गया, वहां कुछ दिन रुका और पहला प्रोटोटाइप बनाया, जिसे हमारी कॉलोनी के पास लगाया गया। लोगों से अच्छे फीडबैक मिलने पर मेरे पिता भी तैयार हो गए। तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा!

मैंने एक प्रोटोटाइप वॉलमार्ट इंडिया को भी भेजा। उनके तकनीकी और व्यवसायिक सुझावों से मैं प्रोडक्ट को और बेहतर बना सका। उनके कहने पर मैंने सेंसर-बेस्ड सैनिटाइज़र डिस्पेंसर भी बनाया, और एक ऑटोमैटिक फुट सैनिटाइज़र भी।

हैंड वॉश स्टेशन के लिए मैंने 1,100 से ज्यादा ऑर्डर पूरे किए हैं, जो कई सरकारी दफ्तरों और प्राइवेट कंपनियों में लगाए गए हैं। इससे लॉकडाउन में 1.5 करोड़ रुपये तक की बिक्री हुई और 2.5 करोड़ के और ऑर्डर हैं। मैंने वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट।

प्रोग्राम जॉइन किया और मुझे यकीन है कि इससे हमारा व्यापार और ऊंचाई पर पहुंचेगा। यह MSME इकोसिस्टम को स्केल करने और बेहतर बिजनेस प्रैक्टिस सीखने में मदद करेगा।

प्रोग्राम जॉइन किया और मुझे यकीन है कि इससे हमारा व्यापार और ऊंचाई पर पहुंचेगा। यह MSME इकोसिस्टम को स्केल करने और बेहतर बिजनेस प्रैक्टिस सीखने में मदद करेगा।

manufacturing business

Thank You

for subscribing to the Walmart Vriddhi newsletter!